खराब होता है भाग्य --- दिन के इस समय किसी को न दिखाएं हाथ




कुछ लोगों की आदत होती है कि घर पर कोई भी बाबा आए, रास्ते में कोई ज्योतिषी मिले उसे अपना हाथ दिखाने लगते हैं। कुछ लोग हर समय अपने हाथ की रेखाओं से भविष्य जानने की कोशिश करते रहते हैं।

लेकिन ज्योतिषशास्त्र की मानें तो ऐसी आदत मनुष्‍य के अच्छे भाग्य को भी बिगाड़ देती है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो किसी का हाथ देखने के लिए या किसी को अपना हाथ दिखाने की कुछ नियम होते हैं। यदि इन नियमों को पालन किया जाए तभी इंसान के भविष्य के बारे में सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लेकिन यदि इन निर्धारित नियमों को पालन नहीं किया जाए तो किसी के जीवन के बारे में भविष्यवाणी करना मुश्किल हो जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़े- दिन के इस समय किसी को न दिखाएं हाथ


ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भविष्य बताने के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना जरूरी है। हाथ दिखाने के क्या नियम हैं इसके बारे में आप अगली स्लाइड में पढ़ेंगे लेकिन इससे पहले पढ़ें कब नहीं दिखाना चाहिए हाथ-
1- ज्योतिषशास्त्र के नियम के अनुसार, दोपहर या रात्रि में भूलकर भी किसी को हाथ नहीं दिखाना चाहिए। इससे भाग्य बिगड़ता है।
2- कोई भारी काम करने या ज्यादा खाना खाने के बाद भी ज्योतिषी को हाथ नहीं दिखाना चाहिए। क्योंकि ऐसे में हथेली में रक्त संचार बराबर नहीं होगा जिससे रेखाओं को देखने में दिक्कत होगी।
3- ऐसे लोगों को भी हाथ नहीं दिखाना चाहिए जो किसी लाल किताब जैसी एकाध किताब को पढ़कर भविष्य बता रहे हों। यानी ज्योतिष का अल्प ज्ञान रखने वालों को अपना हाथ नहीं दिखाना चाहिए।

ज्योतिष के निर्धारित नियमों के अनुसार यदि कोई अपना हाथ ज्योतिष विशेषज्ञ को दिखाता है तो उसके भविष्य के बारे में सही जानकारी मिलती है। जानें क्या हैं हाथ दिखाने के नियम-
1- हाथ दिखाने के लिए सुबह का समय उत्तम होता है। क्योंकि इस वक्त हथेली की सभी रेखाएं स्पष्ठ दिखाई देती हैं।
2- पुरुष को अपना दाहिना हाथ और महिला को अपना बांया हाथ दिखाना चाहिए।
3- हाथ देखने की शुरुआत मणिबंध से किया जाना चाहिए, इसके बाद जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा के बारे में विचार करना चाहिए। ऐसा करना भाग्य के लिए शुभ माना जाता है।
खराब होता है भाग्य --- दिन के इस समय किसी को न दिखाएं हाथ  खराब होता है भाग्य --- दिन के इस समय किसी को न दिखाएं हाथ Reviewed by Hungerformoney on जनवरी 23, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support