कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये महाउपाय

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये महाउपाय



ज्योतिष डेस्क। जिंदगी में कई बार काफी कुछ करने के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में कुछ उपायों की मदद लेकर अपनी किस्मत को चमकाया जा सकता है।
भूलकर भी अपने मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें, इससे आपके पड़ोसी भी आपके शत्रु होने लगेंगे और आपका नुकसान करेंगे।


ध्यान रखें कि सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज मांगने पर नहीं दें इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है और दरिद्रता का वास होता है।



शास्त्रों के मुताबिक घर की छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं। इनको सुखा जरूर सकते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से ससुराल से संबंध खराब होने लगते हैं।
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक फल खूब खाओ परन्तु उसके छिलके कूडादान में नहीं डालें बल्कि बाहर फेंकें। हालांकि ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता परन्तु ऐसा करने से मित्रों का भरपूर सहयोग मिलने लगता है।


महीने में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इक_ा हो उसी समय खीर खाएं तो मां लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है।
माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएं, उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा।
रात में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे कर्ज़़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और अगर बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नहीं आएगी।
वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बढ़ेगी।

कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होग।
रात्रि को झूठे बर्तन कदापि नहीं रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें।
स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अत: रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही उपयोग करें।


कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये महाउपाय कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये महाउपाय Reviewed by Hungerformoney on जनवरी 07, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support