शिरडी में दिखा चमत्कार, साईं बाबा को देखने के लिए देश भर से उमड़ रहा सैलाब

शिरडी में दिखा चमत्कार, साईं बाबा को देखने के लिए देश भर से उमड़ रहा सैलाब



शिरडी के साईं बाबा मंदिर में चमत्कार देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। भक्तों का दावा है कि द्वारका माई मंदिर की दीवार पर साईं बाबा का चेहरा उभर आया है जिसे देखने देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बुधवार रात से मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। भक्तों का लगातार आना जारी है।



साईं बाबा के दिखने की अफवाह के बाद से ही भारी भीड़ उमड़ रही है। कुछ लोग इसे अफवाह तो कुछ लोग सच्चाई बता रहे हैं। वैसे इतने लोग मंदिर में पहुंच रहे हैं कि मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। कुछ श्रद्धालु तो यहां पहुंचने के बाद भावुक होकर रोने भी लगे। साईं बाबा का चेहरा उभरने की खबर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों का हुजूम शिरडी पहुंच रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने इसे महज एक अफवाह बताया है।

भीड़ बढऩे से सुरक्षा बढ़ी


इस बारे में शिरडी साईं ट्रस्ट की सीईओ रूबल अग्रवाल ने कहा कि यह भक्तों की भावना से जुड़ा हुआ मुद्दा है। इस बारे में हमने जांच करने कहा है। जो भी जांच होगी उस पर हम एक्शन लेंगे। अचानक भीड़ बढ़ जाने से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। द्वारका माई मंदिर को देखने के लिए लोग आ रहे हैं। हम सीसीटीवी के जरिये निगरानी कर रहे हैं। वहीं, एक भक्त का कहना है कि 2012 में भी यह प्रतिमा दिखाई दी थी।



भगवान का अवतार मानते हैं भक्त


बताया जाता है कि 1838 में महाराष्ट्र के पथरी में साईं बाबा का जन्म हुआ था, जिन्हें लोग भगवान का अवतार मानते थे। बताते हैं कि 16 साल की उम्र में साईं बाबा शिरडी पहुंचे थे और कई साल तक तप किया था। उनके चमत्कारों की वजह से लोग उन्हें संत मानने लगे। साईं बाबा के भक्तों का उन पर अटूट विश्वास है।

यदि आपको यह खबर पसंद आई हो तो इसे लाइक करना और इसी तरह की अन्य खबरों को पढऩे के लिए मुझे फॉलो करना न भूूलें। खबर पर अपनी टिप्पणी भी जरूर करें।
शिरडी में दिखा चमत्कार, साईं बाबा को देखने के लिए देश भर से उमड़ रहा सैलाब शिरडी में दिखा चमत्कार, साईं बाबा को देखने के लिए देश भर से उमड़ रहा सैलाब Reviewed by Hungerformoney on जुलाई 14, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support