तुलसी से किए ये खास उपाय आपको रातोंरात बनाए करोड़पति
तुलसी से किए ये खास उपाय आपको रातोंरात बनाए करोड़पति
घर आंगन में लगाई जाने वाली तुलसी हमारी हिंदू संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है इस तुलसी का इस्तेमाल विशेष तरह की पूजा पाठों में भी किया जाता है तो वही ये आयुर्वेद में सेहत के लिए भी फायदेमंद बताई गई है। पवित्र मानी जाने वाली तुलसी कई तरह के टोटको के काम में भी ली जाती है जो आपको रातों रात माला बना सकती है। उपायों टोटकों को करने से आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नही आएगी।
तो चलिए जानते है की तुलसी का इस्तेमाल करके आप किस तरह से रातों-रात मालामल बन सकते है...
तुलसी का पौधा घर में किचन के पास रखने से घर के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और भाई चारा बना रहता है। जो घर में खुशी का वातावरण बनाए रखता है।
रोज सुबह श्याम तुलसी के पौधा के नीचे देशी घी का दीपक जलाने से घर में हंसी खुशी का माहौल बना रहता है।
जिन वैवाहिक दंपत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति नही हो पा रही है ऐसे में तुलसी का खास उपाय करने से आपकी यह परेशानी जल्द ही दूर होगी। और आपके घर में भी जल्द ही एक नन्हे मेहमान की किलकारी सुनाई देगी।
नए घर में तुलसी का पौधा, श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा और जल भरा कलश लेकर प्रवेश करने से नये घर में संपत्ति की कभी कमी नहीं होती।
अगर आप सुबह नहाने के पानी में तुलसी के पत्तों को डालकर नहाएगी तो आपके व्यवसाय में तरक्की होगी साथ ही बेहतरीन जॉब भी मिलेगी। लगातार बिजनेस में हो रहे नुकसान से आपको फायदा होगा।
तुलसी से किए ये खास उपाय आपको रातोंरात बनाए करोड़पति
Reviewed by Hungerformoney
on
अगस्त 09, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं