पॉकेट में रूमाल रखते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम भी

पॉकेट में रूमाल रखते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम भी

रूमाल से जुड़ा भाग्य या दुर्भाग्य
1/10
1

रूमाल से जुड़ा भाग्य या दुर्भाग्य

पॉकेट में रूमाल रखना हर किसी की आदत होती है और जरूरत भी लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी जुड़ा होता है। ज्यादातर लोग रूमाल के रंगों को लेकर जागरूक होते हैं लेकिन शायद ही आपको यह बात पता होगी कि रूमाल को मोड़ने का तरीका भी आपके भाग्य को बढ़ा या घटा सकता है।
रूमाल से जुड़ा भाग्य या दुर्भाग्य
2/10
2

रूमाल से जुड़ा भाग्य या दुर्भाग्य

इसके अलावा आप पॉकेट में इसके साथ अन्य क्या-क्या चीजें रखते हैं उससे भी रूमाल आपकी किस्मत को घ्टा या बढ़ा सकता है। आगे हम ऐसी ही कुछ चीजों की चर्चा कर रहे हैं।
रूमाल को मोड़ते हुए कभी ना भूलें ये बातें
3/10
3

रूमाल को मोड़ते हुए कभी ना भूलें ये बातें

4 को लक्ष्मी और का अंक माना जाता है, 6 को शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे मोड़ते हुए यह हमेशा ध्यान रखें कि इसे केवल 4 या 6 फोल्ड में ही रखें। इसकी 3 या 5 फोल्ड भूलकर भी ना करें। ये विषम संख्याएं आपके बनते काम भी बिगाड़ेंगी और जो भी काम पूरा करने के लिए सोचकर घर से निकले हों, वे या तो पूरे नहीं होंगे या पूरे भी होंगे तो उसमें नुकसान ही होगा।
रूमाल पर ना दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी
4/10
4

रूमाल पर ना दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

कई लोगों की आदत होती है कि खाली समय में या कुछ सोचते हुए अगर सामने में रूमाल रखा हो तो वे उसपर पेन या पेंसिल से रेखाएं, कोई आकृति बना देते हैं या उसपर कुछ लिख देते हैं। लेकिन शायद आपको पता ना हो कि ऐसा करना आपको अपने काम से भटकाता है।
रूमाल पर ना दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी
5/10
5

रूमाल पर ना दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

यह आपकी मस्तिष्क क्षमता को कम करता है और अनावश्यक तनाव पैदा करता है जिससे आप काम में ध्यान नहीं लगा पाते। कहने की जरूरत नहीं कि यह किस प्रकार आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसी प्रकार जिस पॉकेट में रूमाल रखते हों उसमें पैसे, पेन-पेंसिल या कोई अन्य सामान ना रखें।


सफाई
6/10
6

सफाई

ज्योतिष शास्त्र की हर विधा में सफाई का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। गंदगी वैज्ञानिक रूप से भी आपके शरीर और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके आसपास जमा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गंदगी ना सिर्फ आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा को बनाती और बढ़ाती है, बल्कि यह आपकी सकारातम्क ऊर्जा को धीरे-धीरे खत्म भी कर देती है।
सफाई
7/10
7

सफाई

इस प्रकार आपके हर काम बिगड़ने लगते हैं और दुर्भाग्य के दिन शुरु हो जाते हैं। रूमाल के साथ भी यह नियम लागू होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पॉकेट या अपने साथ लेकर चलने वाले बैग में कभी भी गंदा रूमाल नहीं रखना चाहिए। यह आपकी पॉजिटिव एनर्जी के लिए सोख्ते का काम करता है और आप अपना कोई भी काम अच्छी तरह नहीं कर पाएंगे।
रूमाल शेयर करना
8/10
8

रूमाल शेयर करना

अपनी चीजें दूसरों से बांटकर इस्तेमाल करना अच्छी बात है लेकिन रूमाल के साथ ऐसा ना करें। यह पूरे समय आपके साथ होता है। चाहे आप इसे पॉकेट में रखें या हाथ में, इसका आपके शरीर से सीधा संबंध होता है और इसलिए आपकी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा सीधे तौर पर इससे जुड़ जाती है।
रूमाल शेयर करना
9/10
9

रूमाल शेयर करना

जब आप अपना रूमाल किसी को देते हैं या किसी और का रूमाल इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह आप अपनी ऊर्जाओं को दूसरों से बांट रहे होते हैं या दूसरों की ऊर्जा ग्रहण कर रहे होते हैं। अगर आपके संपर्क में दूसरों की नकारात्मक ऊर्जा आ गई तो यह मुफ्त की मुसीबत पाने जैसा ही होगा।
रूमाल शेयर करना
10/10
10

रूमाल शेयर करना

इसी प्रकार अगर आपके रूमाल के साथ आपकी सकारात्मक ऊर्जा किसी और के पास चली गई तो भी आपको भारी नुकसान होगा। चिकित्सा जगत में भी इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है।

पॉकेट में रूमाल रखते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम भी पॉकेट में रूमाल रखते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम भी Reviewed by Hungerformoney on नवंबर 09, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support