इतने दुख झेलने के बाद आखिरकार कुबेर ने खोल ही दिया इन चार राशियों के लिए धन का खजाना

इतने दुख झेलने के बाद आखिरकार कुबेर ने खोल ही दिया इन चार राशियों के लिए धन का खजाना


नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है आपके अपने इस न्यूज़ के चैनल में। जनवरी के बाद इन चार राशियों के दुख के दिन बीत गए क्योकि अब आने वाले है इनके जीवन मे खुशिया। दोस्तो ज्योतिषाचार्य पंडित राजगुरु शर्मा के अनुसार 2019 का आप लोगों को 4 राशियों का राशिफल बताने जा रहा हूं जिनमें 12 राशि में से चार राशि 2019 में होंगी मालामाल जो बन सकती है करोड़पति। तो चार राशियां कौन-कौन सी है हम विस्तार से बताएंगे। दोस्तों पर उससे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि इन 4 राशियों ने चार-पांच सालों से इतने बुरे संकट से गुजरे हैं, इतने बड़े दुखों से गुजरे हैं कि इनका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

इन्होंने किसी तरह से अपना समय तिल-तिल करके गुजारा है और हर गम को निभा कर यहां तक पहुंचे हैं। ऐसा कोई दुख नहीं है, ऐसा कोई संकट नहीं है, ऐसी कोई परेशानी इन राशि वालों ने इन चार-पांच सालों में ना देखी हो। ये 4 राशियां व्यापार में,बिजनेस में और कृषि में जितने भी काम किए हैं सब बिल्कुल ठप हो गए थे। नुकसान हो गया था। कर्जा हो गया था। बीमारी से लड़ने के लिए इलाज करवाने के लिए पैसे पैसे के लिए मोहताज हो गए थे। किन्तु अब जनवरी के बाद उनकी किस्मत में कुबेर का खजाना लिखा हुआ है। क्योंकि कुबेर जी देने वाले है उनके परिश्रम का फल और बनाने वाले है उनके सारे विगड़े काम जिनका प्रयास ये पिछले चार-पांच सालों से करते रहे है।

इस साल इन राशि वालो को अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलने वाला है। जिसकी वजह से इनके रुके हुए काम अब दौड़ने लगेंगे। इन राशि वालो को इस साल मालामाल होने से कोई नही रोक सकता। क्योंकि इनके पंचम घर मे चंद्रमा एवं बृहस्पति देव एक साथ बैठे है। यही नही इन राशि के जातकों पर इस साल कुबेर जी की भी मेहरबानी कुछ ज्यादा ही है। जिसके वजह से इनके किसी भी काम मे कोई रुकावट नही आने वाली है।

दोस्तो ये चार रशिया मेष, सिंह, तुला और कुम्भ है। यदि आप इन राशियों से है और भगवान को सच्चे दिल से मानते है तो कमेंट में "जै माँ लक्ष्मी" जरूर लिखे वारना माता लक्ष्मी आपसे रुठ जाएंगी।

इतने दुख झेलने के बाद आखिरकार कुबेर ने खोल ही दिया इन चार राशियों के लिए धन का खजाना इतने दुख झेलने के बाद आखिरकार कुबेर ने खोल ही दिया इन चार राशियों के लिए धन का खजाना Reviewed by Hungerformoney on जनवरी 08, 2019 Rating: 5

13 टिप्‍पणियां

Fashion

Fashion

Theme Support