अमीर बनने के लिए हर दिन शिवलिंग के पास करें यह काम

अमीर बनने के लिए हर दिन शिवलिंग के पास करें यह काम


दुनिया का हर इंसान धन कमाने के लिए लाखो जतन करता है और धन कमाने के लिए खूब मेहनत भी. ऐसे में धन कमाने के लिए कभी-कभी किए गए उपाय भी लाभ दे जाते हैं और व्यक्ति अमीर बन जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या उपाय करने से इंसान अमीर बन सकता है और उसे लाभ ही लाभ हो सकता है.


– अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं.

– अमीर बनने के लिए महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें.

– अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो सप्ताह के कोई भी 1 व्रत करें. अगर आप व्रत सोमवार को करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे. मंगल को करेंगे तो बजरंगबली, बुध को करेंगे तो श्री गणेश, गुरु को करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र को करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि को करेंगे तो शनि देव, रविवार को करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देने के लिए आपको वरदान देंगे.

– अमीर बनने के लिए अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें.

– अगर आप अमीर बनने की कोशिश में है तो शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं.

– अमीर बनने के लिए पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें.

– अमीर बनने के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें और श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें.
– आप अमीर बनने के लिए हर दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.

– ध्यान रहे कभी भी किसी की भी बुराई करने से बचें.

– अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाएं रखें और घर में साफ-सफाई बनाएं रखें.
अमीर बनने के लिए हर दिन शिवलिंग के पास करें यह काम अमीर बनने के लिए हर दिन शिवलिंग के पास करें यह काम Reviewed by Hungerformoney on मार्च 28, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support