लाफिंग बुद्धा को गलती से भी घर में इस स्थान पर न रखें वरना हो जाएंगे कंगाल
लाफिंग बुद्धा को गलती से भी घर में इस स्थान पर न रखें वरना हो जाएंगे कंगाल
हमारे जीवन में अगर मन की शांति है तो जीवन में धन-दौलत और सकारात्मक ऊर्जा सब पास होता है। ऐसे में कई लोग वास्तु के अनुसार जीवन में सुख शांति लाना चाहते हैं। इसके लिए लोग घर में या ऑफिश में ‘लाफिंग बुद्धा’ को जगह देते हैं। वास्तु में माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा के घर में होने से घर में सकारात्कता आती है। इसलिए कई लोग इसे घर, दफ्तर आदि जगहों पर रखते हैं।
लाफिंग बुद्धा के घर में होने पर घर में पैसा आता हैं इसके साथ साथ घर में सुख और समृद्धि और शांति आती है। ‘लाफिंग बुद्धा’ घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके कारण जीवन में खुशहाली आती है। वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर और दफ्तर में रखने से लाभ होता है। लेकिन इसे घर में रखने के भी कुछ नियम हैं इन नियमों को ध्यान में ना रखने से परेशानी में फंस सकते हैं। आज हम इस लेख मे लाफिंग बुद्धा से जुड़ी सावधानियों के बारे में बता रहें हैं।
लाफिंग बुद्धा को घर के दरवाजे के पास रखा जाता है जिससे यह घर में आने वाले हर व्यक्ति को दिखे। घर में या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा को ढाई से तीन फुट की ऊंचाई पर रखा जाना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा को बाथरूम, डायनिंग टेबल, टॉयलेट, बेडरूम या फिर रसोईघर में नहीं रखा जाना चाहिए।
वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी जमीन में नहीं रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा को केवल घर या ऑफिस के मेन दरवाजे के सामने रखें।
लाफिंग बुद्धा को गलती से भी घर में इस स्थान पर न रखें वरना हो जाएंगे कंगाल
Reviewed by Hungerformoney
on
नवंबर 30, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं