5 जनवरी को 2019 का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि वालों के लिए है अच्छा
5 जनवरी को 2019 का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि वालों के लिए है अच्छा
साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह इस बार 5 और 6 जनवरी को पड़ रहा है। हालांकि भारत के लोग इस ग्रहण को नहीं देख पाएंगे। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव उत्तर-पूर्वी एशिया और उत्तरी पैसिफिक देशों में रहेगा। मगर कई अद्भुत संयोग इसे बेहद खास बना रहे हैं।
साल 2019 के शुरुआत के बाद पहले ही सप्ताह में साल का पहला ग्रहण है। 5 जनवरी की आधी रात से ही ये ग्रहण शुरू होगा जो 6 जनवरी दिन तक रहेगा। ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। लिहाजा इससे किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। खासतौर से गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में दिखाई देखा, ऐसे में इसका असर भी वहीं तक सीमित रहेगा। लेकिन ज्योतिषियों का मानना है कि इससे 4 राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। जिनमें सिंह, धनु, तुला और कुंभ है।
ज्योतिषियों के अनुसार इन राशि वालों पर जमकर खुशियों की बरसात होगी। इन राशि वाले लोगों के लिए ये समय बेहद खास होगा, शिक्षा नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे। जीवन में आने वाली सभी प्रकार की विनाशकारी शक्तियों का नाश होगा।
माना जा रहा है कि यह सूर्यग्रहण भारत में भले ही न दिखे लेकिन इस दिन शनैश्चरी अमावस्या होने की वजह से यह दिन बेहद खास होगा। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्री एवं स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थ स्नान, ध्यान, हवन आदि का महात्मय और भी बढ़ जाता है।
इस साल तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे। सबसे पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी 2019 को होगा। इसके बाद 21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा जो दिन के समय में लगेगा। मगर भारत में दोनों ही नहीं नजर आएंगे। अपने देश में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखाई देंगे।
जिसमें 16 जुलाई को खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। वहीं, 2019 के अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को होगा। यह खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो मूल नक्षत्र और धनु राशि पर मान्य होगा।
5 जनवरी को 2019 का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि वालों के लिए है अच्छा
Reviewed by Hungerformoney
on
जनवरी 05, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं