24 घंटे के अंदर 4 राशि वालों को मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी, कहीं आपकी राशि तो नहीं

24 घंटे के अंदर 4 राशि वालों को मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी, कहीं आपकी राशि तो नहीं


नमस्कार दोस्तों, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है । आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में बता रहे हैं जिनका आने वाले 24 घंटे में शुभ समय शुरू हो रहा है। इन 4 राशियों पर महादेव भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी । भोलेनाथ की कृपा से इन राशि के जातकों को बहुत जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है । आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में विस्तार से -

आपको कारोबार में बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं । आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । अगर आपको पीछे कहीं नुकसान का सामना करना पड़ा है तो आप उस नुकसान की भरपाई कर सकते हैं । वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है । रोजगार प्राप्ति के किए गए प्रयास सफल रहेंगे । आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल होगी । आपके द्वारा किया गया कार्य सफल रहेगा । घर परिवार में खुशियां बनी रहेगी । कारोबार के मामले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है । जिससे आपको फायदा मिलेगा।

अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं, आपकी आमदनी में वृद्धि होने की संभावना बन रही है, आपको अपने द्वारा किए गए निवेश में अच्छा लाभ मिल सकता है। जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ना लें। अगर आप कोई अच्छी नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आप की तलाश इस माह समाप्त होने वाली है क्योंकि इस महीने में आपको बेहतरीन नौकरी मिलने वाली है। महादेव की कृपा से आपकी धन संबंधित समस्या समाप्त हो जाएगी। पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है। किन्तु अंत में सभी पुराने झगड़े निपट जाएंगे।

ये भाग्यशाली राशियां वृषभ, कुंभ, मकर और मेष राशि हैं, जिन पर भगवान महादेव की कृपा बन रही है। यदि आप भी भगवान महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में "हर हर महादेव" लिखना ना भूलें। जय भोलेनाथ

अगर आपके घर में है ये चीज़े, तो जिंदगी भर बने रहेंगे मालामाल


कभी कोई गरीब नहीं बनना चाहेगा. यहाँ तक कि जो अमीर हैं वो भी हमेशा और अधिक पैसा कमाने की सोचते रहते हैं| आप ने ये भी नोटिस किया होगा कि कई बार कोई गरीब अचानक से अमीर बन जाता हैं तो कोई अमीर गरीबी की गिरफ्त में आ जाता हैं| ये सारा खेल आपके घर की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का होता हैं| जिस घर में अधिक नेगेटिविटी होती हैं वहां पैसा कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता हैं. ऐसे घरो में कुछ ना कुछ नुकसान होता रहता हैं. इस घर के सदस्यों की किस्मत भी काफी खराब होने लगती हैं और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं वो बिगड़ जाता हैं|

कई बार ऐसा होता है की पैसो तो खूब कमाते है लेकिन पैसे अचानक डूब जाते है या अधिक खर्च में निकल जाते है | कुल मिलाकर गरीबी ही महसूस होती है ऐसा इसलिए क्योंकि घर में नकारात्मक ऊर्जा उतपन्न करने वाले सामान होते है और जो चीज़े घर में होनी चाहिए वो नहीं होती है | हम आपको आज बताएँगे की ऐसी कोनसी चीज़े है जो घर में रखने से आपका भाग्य चमक सकता है |

1. गलत दिशा में न रखे भगवान की मूर्ति/तस्वीर

अगर अक्सर आपके साथ पैसो की हानि होती रहती है तो हो सकता है की यह वास्तु दिशा का दोष हो इसलिए कभी भी भगवान की मुर्तिया या तस्वीरें खंडित हो वो घर में नहीं होनी चाहिए | साथ ही हनुमान जी की तस्वीर सर्वस्त्रेस्ठ मानी गयी है | तस्वीरो को हमेशा दक्षिण -पश्चिम में ही रहने दे नाकि उल्टी दिशा में |

2. वास्तु देव की तस्वीर जरूर लगी हो

वैसे तो हम कई तस्वीरें लगा देते है लेकिन उनको पूजते ही नहीं है !! ऐसा नहीं करना चाहिए घर में तस्वीर लगाने की बाद उसकी पूजा नित्य नहीं तो हफ्ते में एक बार तो करनी ही छाइये | साथ ही कई लोगो को वास्तु दोष होता है इसको समाप्त करने के लिए अपने घर में वास्तु देव की एक तस्वीर जरूर ही लगा दे |

3. ताम्बे की यह वस्तु रखे

ताम्बे के धातु का पिरामिड घर में रखने से घर की इनकम काफी हद तक बढ़ती है | इसलिए अगर घर में पैसो की खिल्लत आती है तो एक पिरामिड घर में जरूर रखे जहा से वह सबको नज़र आये |

4. घर के द्वार पर लगाए ये तस्वीर

अपनी आय में वृध्दि के लिए कहा गया है की घर के मुख्य द्वार पर माँ लक्ष्मी की तस्वीर होना काफी शुभ माना गया है | इससे जो पैसे व्यर्थ ही जा रहे है और जिनसे आप परेशां है ऐसा नहीं होगा लक्ष्मी की तस्वीर द्वार पर लगाने से पैसो का व्यर्थ खर्च कम हो जायेगा  |

24 घंटे के अंदर 4 राशि वालों को मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी, कहीं आपकी राशि तो नहीं 24 घंटे के अंदर 4 राशि वालों को मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी, कहीं आपकी राशि तो नहीं Reviewed by Hungerformoney on अगस्त 06, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support