इन 3 राशियों वाले लोगों को जरूर बांधना चाहिए लाल धागा, इनके लिए होता है बेहद शुभ

इन 3 राशियों वाले लोगों को जरूर बांधना चाहिए लाल धागा, इनके लिए होता है बेहद शुभ


हिंदू धर्म में लाल धागे का महत्व काफी ज्यादा है और यही वजह है कि हर पूजा समाप्त होने पर कलाई पर लाल धागा बांधा जाता है । यह लाल धागा ना सिर्फ अच्छाई का प्रतीक माना जाता है बल्कि यह भगवान हनुमान का भी प्रतीक माना जाता है ।

कुछ राशियों के लिए यह लाल धागा काफी ज्यादा शुभ माना जाता है और वह राशियां हनुमान जी की प्रिय राशियां भी होती है और यही वजह है कि अगर उन राशियों वाले लोग हाथों में लाल धागा धारण करेंगे तो उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलेंगे ।

हाथों में लाल धागा बांधने से हनुमान जी कष्टों का निवारण करेंगे और धन भंडार भी तेजी से बढ़ेगा । दोस्तों जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में मैं बात कर रहा हूं वह और कोई नहीं बल्कि मेष, वृषभ और कन्या राशि है ।

दोस्तों यदि आपको भी यह खबर पसंद आई तो आप इस खबर को लाइक और शेयर करें और यदि आप ऐसी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं । हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें ।

पूजा में दीपक जलाते समय बोल दें ये 3 नाम, कितना भी बड़ा होगा दुश्मन घुटने टेक देगा


हमारे हिन्दू धर्म मे दीप प्रज्वलित करना या दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता हैं और कहा जाता हैं कि दीप जलाने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। किसी भी मांगलिक कार्यों में भी दीपक जलाने का विधान हैं, इसके अलावा सुबह के समय और संध्या के समय भी दीप प्रज्वलित किया जाता हैं। कहा जाता हैं कि दीप के माध्यम से हम अपने इष्टदेव के सम्पर्क में आते हैं और हमारे मन मे किसी मनोकामना के लिए हम दीपक जलाकर प्रभु से मांगते हैं।

हर देवी-देवताओं के सम्मुख दीप जलाया जाता हैं लेकिन अलग-अलग मनोकामना और अलग-अलग भगवानों के लिए विभिन्न प्रकार के दिये जलाए जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका आपको दीप जलाते समय ध्यान रखना हैं।
सिर को ढककर रखें

जब भी हम कोई पूजा या शुभ कार्य इत्यादि करते हैं तो हमें अपने सिर को ढक कर रखना चाहिए, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पुरुष हैं या महिला, इसी के साथ जब भी आप दीप जलाएं तो अपने सिर को अवश्य किसी भी कपड़े या रुमाल की सहायता से ढक लीजिये। बिना सिर ढके दीया जलाने की गलती अधिकांश व्यक्ति करते हैं।
दीप को खाली जगह पर मत रखें

दीया जलाते समय या तो उसके नीचे साबुत चावल के दानें, फूल की पत्तियां, सात प्रकार के अनाज या दोना रख ले, क्योंकि कभी भी खाली जगह पर रख कर दीपक प्रज्वलित नहीं किया जाता।
मां दुर्गा की उपासना के लिए

अगर आप मां दुर्गा या मां भगवती के सम्मुख कोई मनोकामना रखना चाहते हैं तो उनके सामने दीप जलाते समय दीपक में तिल का तेल प्रयोग में लीजिये और रुई की जगह मोली या कलावा की बत्ती बनाइये। यह उपाय करने से मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।
अपने इष्टदेव की पूजा के लिए

अगर आप अपने इष्टदेव की पूजा करते समय दीपक जलाना चाहते हैं तो गाय के देशी घी से दीप प्रज्वलित कीजिये।
शत्रुओं से मुक्ति के लिए

अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे मुक्ति चाहते हैं तो चमेली या सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में दो लौंग डाल दें। उसके बाद हनुमानजी की आरती कीजिये। अगर आप किसी भी तरह की परेशानी से आजादी चाहते हैं तो दीपक जलाते समय इस मंत्र का उच्चारण करें
शुभम करोति कल्याणं, आरोग्य धन संपदाम|
शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते||
इस उपाय को करने से कभी भी आपको शत्रु परेशान नही करेगा और आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।
इन 3 राशियों वाले लोगों को जरूर बांधना चाहिए लाल धागा, इनके लिए होता है बेहद शुभ  इन 3 राशियों वाले लोगों को जरूर बांधना चाहिए लाल धागा, इनके लिए होता है बेहद शुभ Reviewed by Hungerformoney on मार्च 18, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support