जानें किस धातु का कछुआ पूरी करेगा आपकी कौन-सी इच्‍छा

जानें किस धातु का कछुआ पूरी करेगा आपकी कौन-सी इच्‍छा

 

वास्‍तुशास्‍त्र और फेंगशुई दोनों में ही कछुआ रखना शुभ माना जाता है। कछुए में नकारात्‍मक ऊर्जा को खत्‍म कर सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ाने की शक्‍ति होती है। हर दिशा का संबंध किसी न किसी धातु से होता है। वास्‍तु के इसी सिद्धांत को ध्‍यान में रखकर अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु अलग-अलग दिशा में विभिन्‍न धातु को रखने का महत्‍व है।



पूरी जानकारी के लिए देखे विडियो :-


 
– संतान की इच्‍छा रखते हैं तो जिस कछुए की पीठ पर बच्‍चे कछुए भी हों उसे अपने घर में रखना शुभ माना जाता है।


धन से संबंधित कोई भी परेशानी है तो क्रिस्‍टल का कछुआ रखें। इसे अपनी दुकान या तिजोरी में रखें।
– यदि आपको बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो मैटल का कछुआ रखने से आपको लाभ होगा और आपकी आय के मार्ग प्रशस्‍त होंगें।
– अगर आपके घर में जल्‍दी-जल्‍दी कोई न कोई बीमार पड़ा रहता है तो इसके उपाय हेतु आप अपने घर में मिट्टी का कछुआ रखें।

– नए व्‍यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए चांदी का कछुआ शुभ रहेगा। इस कछुए की उपस्थिति में आपके व्‍यापार को किसी की बुरी नज़र नहीं लगेगी।
– नौकरी में प्रमोशन या परीक्षा में सफलता पाने के लिए पीतल का कछुआ अपने घर में रखें।




जानें किस धातु का कछुआ पूरी करेगा आपकी कौन-सी इच्‍छा जानें किस धातु का कछुआ पूरी करेगा आपकी कौन-सी इच्‍छा Reviewed by Hungerformoney on नवंबर 13, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support