बच्ची की आंख से लगातार निकल रही हैं चीटियां, डॉक्टर्स हैं हैरान ज्योतिष परेशान




नई दिल्ली। कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले में डॉक्टरों को एक विचित्र समस्या का सामना करना पड़ा। मामला यह है कि एक 11 साल की बच्ची की आंखों से मरी हुईं चीटियां निकलती हैं। बच्ची के माता पिता और डॉक्टर्स दोनों हैरान और परेशान हैं कि आखिर बच्ची के साथ ऐसा हो क्यूं रहा है। अश्विनी नाम की इस बच्ची की आंखों में बीते कुछ दिनों से काफी दर्द और सूजन थी। उसकी समस्याएं तब और बढ़ गईं जब उसके माता-पिता ने उसकी आंखों से मरी हुई चींटियों को निकलते देखा।

बच्ची के घरवाले और डॉक्टर्स उसकी इस अजीबो-गरीब बीमारी को लेकर परेशान हैं। सबके मन में यह सवाल है कि आखिर बच्ची के आंखों से मृत चीटियां क्यूं निकल रही हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों की दवा और इलाज से कुछ नहीं हुआ तो बच्ची के माता-पिता उसे लेकर ज्योतिष के पास पहुंच गए। माता-पिता के मुताबिक बीते 10 दिनों से बच्ची की बायीं आंख से चीटियां निकल रही हैं। अश्विनी को इसकी वजह से असीम पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विनी की आंख से अब तक 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 60 चीटियां निकाली जा चुकी हैं। इसकी वजह से बच्ची की आंखों में बेहद दर्द और कुलबुलाहट है। उसकी आंखों से लगातार पानी निकलता रहता है। डॉक्टरों ने उसके उचार में कोई कसर नहीं छोड़ी दवाईयों से लेकर, आई ड्रॉप भी दिया, लेकिन बच्ची को कुछ आराम नहीं मिला और अभी तक उसे उसी दर्द से गुजरना पड़ रहा है।

पांचवीं में पढ़ने वाली बच्ची को ज्योतिष के पास लेजाया गया तो उसने इस समस्या के पीछे का कारण बताते हुए बच्ची में नागदोष बता दिया। डॉक्टर के तर्क की मानें तो जब बच्ची सोती है तो चीटियां उसके की कानों से घुसकर बायीं आंखों से निकलती हैं। आपको आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था जहां अमेरिका के ओरेगन में एक महिला की आंखों से 14 जिंदा कीड़े निकाले गए थे। डॉक्टरों ने उसे थेलजिया ग्लोसा नाम की बीमारी से ग्रसित बताया था।

HUNGER FOR MONEY 
बच्ची की आंख से लगातार निकल रही हैं चीटियां, डॉक्टर्स हैं हैरान ज्योतिष परेशान बच्ची की आंख से लगातार निकल रही हैं चीटियां, डॉक्टर्स हैं हैरान ज्योतिष परेशान Reviewed by Hungerformoney on मार्च 15, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support