नहीं होगी कभी घर में पैसो की किल्लत अगर तुलसी के पास लगायेंगे ये जादुई पौधा

नहीं होगी कभी घर में पैसो की किल्लत अगर तुलसी के पास लगायेंगे ये जादुई पौधा



आज के समय में हर किसी इंसान की एक ही शिकायत होती है कि कितना भी कमा लो लेकिन पैसों की तंगी बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए हम नित नये उपाय करते रहते है लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता। तो इन बहुत सारे उपयों को करने की बजह आज हम आपके लिए एक उपाय लेकर आये है जिससे पैसों से जुडी तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

वास्तु के अनुसार घर पर पेड़-पौधे लगाते समय अगर ध्यान नहीं दिया जाता तो घर के बगीचे से भी वास्तुदोष लग जाता है। जिसका परिणाम लंबे समय तक भुगतना पड़ सकता है। वास्तुशास्त्र की मानें तो तुलसी, केला, चंपा केतकी आदि पेड़ पौधे घर पर लगाने बेहद शुभ होते हैं। माना जाता है कि इन्हें घर पर लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है। तुलसी के पौधे के पास हमेशा केले का पेड़ लगाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।



ध्यान रखें कि जिन पेड़- पौधों की पत्तियों को तोड़ने पर उनमें से दूध निकलता हो, ऐसे पौधों को घर के आस पास नहीं लगाना चाहिए। ऐसे पौधे लगाने से धन की हानि होती है। जिसकी वजह से हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।
नहीं होगी कभी घर में पैसो की किल्लत अगर तुलसी के पास लगायेंगे ये जादुई पौधा नहीं होगी कभी घर में पैसो की किल्लत अगर तुलसी के पास लगायेंगे ये जादुई पौधा Reviewed by Hungerformoney on जून 12, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support