जन्माष्टमी पर अगर कर दिए ये दो काम तो चमक जाएगी आपकी किस्मत
जन्माष्टमी पर अगर कर दिए ये दो काम तो चमक जाएगी आपकी किस्मत
हर घर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर सोर से चल रही हैं.यूं तो कृष्ण भगवान भाव के भूखे नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें आप जन्माष्टमी वाले दिन करेंगे तो जीवन में सकारात्मक बदलाव अवश्य आएगा। यहां हम कृष्ण जन्माष्टमी पर किए जाने वाले ऐसे ही दो उपायो के बारें में बताने वाले हैं।
1. पूजा में अवश्य शामिल करें पान: धर्म ग्रंथों में लिखा है कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान की पूजा में पान के पत्ते को शामिल करने से विशेष लाभ मिलता है। पूजा में पान के पत्ते का उपयोग कर लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जा सकता है.पान का एक ताजा पत्ता लें और उस पर कुमकुम से 'ऊं वासुदेवाय नमः' लिख दें.इस पत्ते को कृष्ण भगवान की मूर्ति के ठीक सामने रखकर पूजा करें तो उचित जरूर फल मिलेगा।
2. शाम को करें तुलसी की परिक्रमा: कृष्ण भगवान के लिए तुलसी बहुत प्रिय है। यही कारण है कि उनके प्रसाद में हमेशा तुलसी के पत्ते मिलाए जाते हैं.जन्माष्टमी की शाम को तुलसी पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है.इससे भी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.घर या आंगन में रखी तुलसी के समक्ष गाय के घी का दीपक अवश्य लगाए और 11 बार परिक्रमा दें।
जरूरी बात यह है कि घर में तुलसी नहीं है, तो मंदिर जाकर वहां की तुलसी पर दीपक जलाएं और परिक्रम करें.किसी दूसरे के घर जाकर यह काम बिलकुल न करें.इसका फल आपको नहीं मिलेगा।
रोजाना ऐसी खबरों के लिए हमें फॉलो करें, धन्यवाद।
जन्माष्टमी पर अगर कर दिए ये दो काम तो चमक जाएगी आपकी किस्मत
Reviewed by Hungerformoney
on
सितंबर 02, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं