मंदिर की दान पेटी में से निकला कुछ ऐसा कि खुद भगवान भी रह जायेंगे हैरान… पंडितों के होश उड़े

मंदिर की दान पेटी में से निकला कुछ ऐसा कि खुद भगवान भी रह जायेंगे हैरान… पंडितों के होश उड़े


कहते है भक्ति में शक्ति होती है और जब इंसान को किसी का सहारा नहीं होता तब ऊपर वाला उसकी मदद करता है। लोग अपनी मन्नतों को और दुखों को दूर करने के लिए मंदिर में भगवान् से प्रार्थना करते है साथ ही अपनी ख़ुशी से कुछ न कुछ चढ़ावा भी देते है।

पूजा -पाठ करने के लिए लोग मंदिर जाते हैं, साथ के साथ वहां भगवान को फूल-धूप-,दीप-प्रसाद आदि चढ़ाते हैं। मंदिर जाते वक्त भक्त अपनीि इच्छा पूरी करने के लिए एक से एक महंंगा प्रसाद तक चढ़ाते हैं, लेकिन ऐसा ही कुछ मामला एक मंदिर में देखने को मिला जहां पर भक्त नें भगवान को मंदिर में प्रसाद के जगह चढ़ाई ऐसी चीज जिसे देखते ही मंदिर का पंडित भी रह गया सन्न।

आइये आपको बताते हैं आखिर भक्त ने मंदिर में ऐसा क्या चढ़ाया था भगवान को सुनकर आपके भी उड़ जाएगें होश। दरअसल यह मामला आंध्र प्रदेश ,कृष्णानगर के मोपीदेवी में स्थित भगवान सुब्रह्मण्यम स्वामी के एक मंदिर का है।

जहां पर भक्त ने अपनी इच्छा पूरी करने के लिए भगवान फूल,पैसे या सोने,चांदी की चीज नहीं बल्कि एक हंडी में लिपटा एक आईफोन-X एस भगवान को अर्पित कर दिया। इस बात का पता तब चला जब इस मंदिक का स्टाफ व पंडित मंदिर में आए चढ़ावे को गिन रह था तो उसी दौरान उन्हें हंडी में लिपटी हुई एक चीज देखी जैसी ही उन्होंने उसे खोलकर देखा तो वहां सभी मौजूद लोग हैरान रह गये।

जब एक शख्स ने हंडी खोलकर देखा तो उनके अंदर आईफोन-X लिपटा हुआ था, तभी इस शख्स ने मंदिर के कार्यवाहक अधिकारी एम श्रद्धा कुमार को सूचित करके सभी जानाकारी दी। मंदिर के सुपरिंटेंडेंट ए मधुसूदन का कहना है कि मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी व्यक्ति ने भगवान को फोन अर्पित किया हो।

मधुसूदन ने साथ में यह भी कहा कि इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि क्या पता किसी शख्स ने अपना नये स्मार्टफोन के बिजनेस की शुरुआत की हो, जिसके कारण उनसे खुशी मे आईफोन ही चढ़ा दिया।


मंदिर की दान पेटी में से निकला कुछ ऐसा कि खुद भगवान भी रह जायेंगे हैरान… पंडितों के होश उड़े मंदिर की दान पेटी में से निकला कुछ ऐसा कि खुद भगवान भी रह जायेंगे हैरान… पंडितों के होश उड़े Reviewed by Hungerformoney on नवंबर 26, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support