खत्म हुई इन राशि वालों की साढ़ेसाती, 6 दिसंबर से होगी अच्छे दिन की शुरुआत

खत्म हुई इन राशि वालों की साढ़ेसाती, 6 दिसंबर से होगी अच्छे दिन की शुरुआत


मेष, वृषभ, मिथुन

स्वभाव में उग्रता पर और वाणी पर संयम रखने की सलाह हैं। स्नहीजनों और परिवारजनों के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में संभवतः सावधानी बरतिएगा, नहीं तो टाल दीजिएगा। आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होने की संभावना हैं। शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। वाहन चलाते समय अकस्मात न हो जाए इसका ध्यान रखिएगा। संभव हो तो आपरेशन को टाल दीजिएगा।

सिंह, तुला, वृश्चिक

गोचर कुंडली के तीसरे भाव में चंद्रमा है। दिनभर काम ज्यादा रहेगा। आपके काम की तारीफ सबके सामने होगी। अचानक बड़े लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी और माता-पिता का सुख भी मिलेगा। किसी काम में लगातार कोशिश करने से सफलता मिल सकती है। आपके कुछ फैसले सही भी रहेंगे। पार्टनरशिप से फायदा हो सकता है। आपकी इज्जत बढ़ सकती है।

धनु, मकर, कुंभ

सगाई व प्रेम सम्बंध के लिए भी दिन अनुकूल रहेगा। आपके प्रेम विवाह से परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा। आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी। यदि पैतृक संपत्ति से आपने कुछ आस लगा रखी है तो इस समय वह पूरी हो सकती है। कुछ ही दीनो में आपको अपना पहला भी मिल सकता है।

कमेंट में "जय भोलेनाथ" लिखना मत भूले। नीचे दिए पीले बटन को दबाकर फॉलो जरूर करिए।
खत्म हुई इन राशि वालों की साढ़ेसाती, 6 दिसंबर से होगी अच्छे दिन की शुरुआत खत्म हुई इन राशि वालों की साढ़ेसाती, 6 दिसंबर से होगी अच्छे दिन की शुरुआत Reviewed by Hungerformoney on दिसंबर 06, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support