सूर्य ने बदली अपनी चाल, इन 5 राशि वालो को अचानक होगा धन लाभ


बता दे कि सभी ग्रहो में से सबसे ताकतवर ग्रह सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करने वाला है. गौरतलब है कि इससे पहले मंगल ने भी कर्क राशि में ही प्रवेश कर के अपनी चाल बदली थी. वही अगर ज्योतिष गणना की माने तो इन दोनों ग्रहो के एक ही राशि में आने से इसका अच्छा और बुरा प्रभाव बाकी राशियों पर भी पड़ेगा. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इन ग्रहो की चाल बदलने से किस राशि को फायदा होगा और किस राशि को नुकसान होगा.

१. मेष.. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मेष राशि वालो का आता है. बता दे कि सूर्य इनकी राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेगा. इसके इलावा इनके जीवनसाथी को कार्य के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे है. हालांकि सूर्य का ज्यादा प्रभाव होने के कारण काम की वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है, लेकिन काम की वजह से ही आपको खूब लाभ भी होगा.
२. वृषभ.. इस लिस्ट में दूसरा नाम वृषभ राशि वालो का आता है. बता दे कि सूर्य इनकी राशि के तीसरे भाव में प्रवेश करेगा. गौरतलब है, कि सूर्य के आपकी राशि में आने से आपको नयी ऊर्जा मिलेगी और साथ ही कार्य में कई अच्छे बदलाव होंगे. इसके साथ ही ये भी हो सकता है कि आप अच्छी नौकरी ढूंढने में सफल भी हो जाएँ.
३. मिथुन.. अब मिथुन राशि वालो की बात करे तो सूर्य इनकी राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करेगा. ऐसे में इनके स्वभाव में काफी बदलाव आएगा. जी हां आपको कई बार ज्यादा गुस्सा भी आ सकता है, इसलिए हमेशा सावधान रह कर ही बात करे. वैसे भी सूर्य अग्नि तत्व का ग्रह है.
४. कर्क.. बता दे कि सूर्य पूर्ण रूप से इसी राशि में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में इनके स्वभाव में अहंकार और चिड़चिड़ापन भी आ सकता है. हालाकि आपको केवल खुद पर ही नियंत्रण रखना है. इससे आपको काफी लाभ होगा.
५. सिंह .. गौरतलब है कि इस राशि के 12 वे घर में मंगल परिवर्तन होने वाला है या यूँ कहे कि हो रहा है. बता दे कि आपके विदेश जाने के योग बन रहे है और इस पर आप काफी पैसा निवेश भी कर सकते है. हालाकि यदि आप रविवार को सूर्य को खुश करने के उपाय करेंगे तो इससे आपको थोड़ी राहत मिल सकती है.
६. कन्या.. बता दे कि सूर्य इनकी राशि के ग्यारहवे भाव में प्रवेश करेगा. इसके इलावा जो लोग बिज़नेस करते है उन्हें काफी आर्थिक लाभ भी होगा और खूब तरक्की भी मिलेगी.
७. तुला.. गौरतलब है इस राशि के लोगो को काफी लाभ होने वाला है. जी हां इन्हे ऑफिस में तरक्की मिल सकती है और साथ ही आप बड़े पद पर नियुक्त भी हो सकते है.
८. वृश्चिक.. गौरतलब है कि सूर्य इनकी राशि के नौवे भाव में प्रवेश करेगा. ऐसे में आपके जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा. हालांकि आपकी किस्मत आपका खूब साथ देगी.

९. धनु.. बता दे कि सूर्य इनकी राशि के आठवे भाव में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में आपको मानहानि भी हो सकती है और साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. इसके इलावा गाडी चलाते समय जरा सावधान रहे और किसी भी चीज को लेकर बड़ा निवेश न करे.
१०. मकर.. बता दे कि इनकी राशि में मंगल के साथ साथ सूर्य भी सातवे भाव में प्रवेश करने वाला है. जिससे इनका अपने परिवार के साथ तनाव बढ़ सकता है. ऐसे में ज्यादा विवाद से बचने की कोशिश करे.
११. कुम्भ.. इनकी राशि में भी सूर्य सातवे भाव में प्रवेश करने वाला है. इसका बुरा असर आपके शादीशुदा जीवन पर पड़ेगा. हालांकि आपके काम काज में काफी बरकत रहेगी.
१२. मीन.. बता दे कि सूर्य इनकी राशि के पांचवे भाव में प्रवेश करेगा. इसका बुरा असर आपके काम पर पड़ेगा. इसके इलावा यदि आप किसी खास परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है और परीक्षा देने जा रहे है, तो उस परीक्षा को जरा सावधानी से पूरा करे. जी हां जल्दबाजी में सवालों के जवाब देने से आपका ही नुकसान होगा.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि आपके जीवन की हर मुश्किल को सूर्य देव दूर करे.



सूर्य ने बदली अपनी चाल, इन 5 राशि वालो को अचानक होगा धन लाभ सूर्य ने बदली अपनी चाल, इन 5 राशि वालो को अचानक होगा धन लाभ Reviewed by Hungerformoney on नवंबर 24, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support