शख्स ने खींचनी चाही चंद्रग्रहण की Photo, तस्वीर में कैद हो गए 'भगवान'



हम सभी ने अपने पेरेंट्स को कहते सुना होगा कि ग्रहण के वक्त सूरज या चांद को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों ने नासा द्वारा या सोशल मीडिया पर ग्रहण के दौरान खींची गई फोटो जरुर देखी है। इस साल अगस्त में एक अमेरिकी ने चंद्र ग्रहण की तस्वीर जैसे ही सोशल साइट पर शेयर की, लोगों ने उस तस्वीर में अजीबोगरीब चीज देखने का दावा किया। किसी को दिखा भगवान तो किसी को शैतान...



अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाले जेरेमी निकमेन ने यहां अगस्त में हुए चंद्रग्रहण की फोटो खींची थी। जब ग्रहण लगा था, तब जेरेमी सिल्वर स्प्रिंग में थे। उन्होंने फोटो खींचकर सोशल साइट पर शेयर की थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने फोटो अपलोड की, कुछ लोगों को उनकी फोटो में अजीबोगरीब परछाई नजर आई। तस्वीर में परछाई इतनी साफ़ दिख रही थी कि अमेरिकी टीवी चैनल्स ने भी फोटो को शेयर किया। जहां कुछ लोगों को ये परछाई भगवान बुद्ध जैसी लगी तो कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी इंसान ने चश्मा पहना हुआ है।



आए तरह-तरह के कमेंट्स

अलग-अलग लोगों ने इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट्स किए। हर इंसान को इसमें अलग-अलग चीजें नजर आई। इस ग्रहण की और भी कई फोटोज खींची गई थी, लेकिन किसी भी और तस्वीर में ऐसी कोई परछाई नजर नहीं आई।
शख्स ने खींचनी चाही चंद्रग्रहण की Photo, तस्वीर में कैद हो गए 'भगवान' शख्स ने खींचनी चाही चंद्रग्रहण की Photo, तस्वीर में कैद हो गए 'भगवान' Reviewed by Hungerformoney on दिसंबर 14, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं

Fashion

Fashion

Theme Support