धनतेरस पर झाड़ू कब खरीदे और कब नहीं, एक बार जरूर जाने
धनतेरस पर झाड़ू कब खरीदे और कब नहीं, एक बार जरूर जाने
वास्तु और शास्त्रों का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है। अगर कोई भी चीज़ बिना महूर्त के खरीदी जाए तो या तो वह जल्दी खराब हो जाती है या लम्बे समय तक नहीं टिक पाती। आज हम आपको इस पॉस्ट में बताएंगे कि धनतेरस पर झाड़ू कहाँ से खरीदे या कब खरीदे। ये सारी जानकारी शास्त्रों के अनुसार तथा वास्तु को देखते हुए दी गयी है। क्योंकि त्योहारों में जहाँ खुशियां आती है वहीं हमारी छोटी-सी गलती के कारण पूरा त्यौहार दुःख में भी बदल सकता है। इसलिए छोटी से छोटी चीज़ को खरीदते वक्त सावधानियां अवश्य बरतें।
तो आईये, आपको बताते है कि झाड़ू कब खरीदना चाहिए
सुबह
धनतेरस के शाम को या फिर धनतेरस को ठीक सुबह यानि की 11 बजे से पहले झाड़ू खरीद लें। क्योंकि इस समय झाड़ू के साथ माँ लक्ष्मी भी घर में आती है। झाड़ू को खरीदते वक्त उसके हैंडल पर सफेद रंग का धागा जरूर बांध लें क्योंकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रुष्ट नहीं होती। इसके साथ ही आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा भी बनीं रहती है।
एक झाड़ू
झाड़ू खरीदते वक्त एक बात अवश्य ध्यान में रखें कि कभी-भी एक साथ 3 या 4 झाड़ू घर में न लाएं। एक समय ने एक ही झाड़ू को खरीदें। यही नहीं घर पर भी झाड़ूओं को एक साथ न रखें, आप उन्हें अलग-अलग कमरे में रख सकते हैं। साथ ही कभी भी झाड़ू पर न बैठें और न ही कभी लात मारें। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में माँ लक्ष्मी वास करती है और माँ लक्ष्मी पर लात लगाना बेहद ही पाप है।
बेड
झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें, उसे आराम से किसी जगह या बेड के नीचे रख दें। क्योंकि खड़े झाड़ू रखने से घर में दरिद्रता आती है। झाड़ू को कभी भी मंगलवार, शनिवार तथा रविवार के दिन न खरीदें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच मन-मोटाव बना रहता है। साथ ही घर में हमेशा दुःख रहता है। झाड़ू को हमेशा ढककर रखें और अगर आप ऐसा नहीं करते तो घर में बिमारी बढ़ने के सम्भावना रहती है। इसलिए झाड़ू थोड़ी सावधानी से खरीदें।
धनतेरस पर झाड़ू कब खरीदे और कब नहीं, एक बार जरूर जाने
Reviewed by Hungerformoney
on
नवंबर 01, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं